भारत बनाम पाकिस्तान (सौजन्य-एक्स)
दुबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेलेगी। महिला टी20 का ये मुकाबला भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले इस मुकाबले पर आज देश के हर व्यक्ति की नज़र होगी जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने एक ही मैदान में उतरेगी।
ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रन से हराकर पॉइंट्स में बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी ओर भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहली हार के बाद भारत के लिए आज का मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज का वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पाकिस्तान का ये मुकाबला ठीक दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव देख सकते है।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज का भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला आप हॉटस्टार में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते है।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World cup: मैदान में फुटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, अंपायर से भिड़ी कप्तान, देखें वीडियो
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव,अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, सादिया इकबाल, तुबा हसन।
यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की हुई मृत्यु, ये मौत या हत्या! जांच में लगी पुलिस