शेख रशीद (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज इकाना स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस मैच में डेवोन कॉनवे की जगह शेख रशीद को टीम में शामिल किया गया है। जो अपने चेन्नई के लिए डेब्यू करते हुए 27 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
शेख रशीद की खास बात ये थी कि वह जब तक क्रीज पर रहे, तब तक उन्होंने लखनऊ के नाक में दम कर रखा था। उन्होंने 19 गेंदों में 27 रन बनाए हैं। जबकि अपनी पारी में 6 चौके लगाए हैं। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और उन्हें आवेश खान ने अपना शिकार बना लिया। लेकिन, उनकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।
Shaikh Rasheed scored 27 runs from 19 balls, a fine debut, hopefully more to come in future for CSK. 🌟 pic.twitter.com/wt6p1WraU1 — Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
शेख राशिद का जन्म 24 सितंबर 2004 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था। उन्होंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के दिलसुखनगर से की थी। क्रिकेट जगत में उन्हें पहली पहचान 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान मिली, जब उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और वह टीम का उप-कप्तान बने।
हालांकि, रशीद कोविड के कारण टूर्नामेंट के सभी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राशिद ने विश्व कप के चार मैचों में 50 से अधिक की औसत से 201 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
शेख राशिद का बचपन गरीबी में बिता है। उनके पिता शेख बलिशा ने बेटे की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। ट्रेनिंग सेंटर बहुत दूर था और बलिशा अपने बेटे को हर दिन ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे, जिसके लिए उन्हें 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।
पिता का त्याग तब सफल हुआ, जब राशिद का चयन एज-ग्रुप क्रिकेट में हुआ। एक तरफ राशिद अपने क्रिकेट करियर में सफल हो रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके पिता शेख बलिशा को दो बार अपनी नौकरी खोनी पड़ी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद के पिता पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोन डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शेख राशिद पहली बार 2023 में आईपीएल नीलामी में नजर आए थे, जब CSK ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने अब तक अपने 19 मैचों के प्रथम श्रेणी करियर में 1,204 रन बनाए हैं, जबकि टी20 करियर में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 352 रन बनाए हैं।