आयुष म्हात्रे (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर टेबल टॉपर बन गए। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेली। वो बड़े शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर सके। हालांकि इसके बाद भी भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आयुष म्हात्रे की जमकर सराहना की।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर सभी का ध्यान अपने तरफ खींचा। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK भले ही दो रन से हार गई, लेकिन 17 वर्षीय म्हात्रे की 94 रन (48 गेंदों में, 9 चौके और 5 छक्के) की पारी ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। इस पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने आयुष की तारीफ करते हुए कहा कि वो टीम के लिए खेल रहे थे, अपने लिए नहीं।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए म्हात्रे की बल्लेबाज़ी की प्रशंसा की और उनके इरादों की स्पष्टता पर बात की। उन्होंने कहा कि जो गेंद पर उन्होंने खेली, वह शॉट लगाने लायक थी। अगर बल्ले के बीच में लगती तो साफ़ तौर पर छक्का होता। इससे साफ़ होता है कि वह सिर्फ शतक के बारे में नहीं सोच रहे थे, बल्कि टीम को जीत दिलाने की कोशिश में थे।
सहवाग ने आगे कहा कि म्हात्रे की मानसिकता सकारात्मक थी और वह ओवर की शुरुआत से ही आक्रामक खेलने की मंशा रखते थे। अगर वह अपने शतक के बारे में सोच रहे होते, तो शायद इतना जोखिम भरा शॉट नहीं खेलते।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा और आयुष म्हात्रे ने शतकीय साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। ऐसे में इस साझेदारी ने चेन्नई को मुकाबले में बनाए रखा।हालांकि अंत में चेन्नई की टीम 211 रन ही बना सकी और 2 रनों से मुकाबले को हार गई।