-विनय कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर टीम मैनजेमेंट चिंतित ज़रूर है, लेकिन, उन सबसे ऊपर सबके सिपहसालार BCCI चीफ़ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly President BCCI) को विराट कोहली (Virat Kohli) के बाउंस बैक करने पर पूरा यकीन है।
गौरतलब है कि, विराट कोहली करीब एक महीने की ब्रेक पर थे। और, इस दरम्यान टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Series, 2022) और 5 मैचों की T20I सीरीज (IND vs WI T20I Series, 2022) खेली। अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जिसमें 3-3 मैचों की वनडे और T20 सीरीज (IND vs ZIM ODI T20I Series, 2022) खेली जाएगी। इन दो दौरों में विराट कोहली नहीं रहे। इसके बाद वे एशिया कप (Asia Cup, 2022) में मैदान में उतरेंगे।
इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली इस दौर के सबसे शानदार बल्लेबाज़ हैं। हालांकि, बीते करीब 3 साल से उनके बल्ले से सेंचुरी नहीं निकली है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस साल के अक्टूबर से आरंभ हो rage ICC T20 World Cup, 2022 तक भारत के महाघातक बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी असली फॉर्म में आ जाएंगे।
एशिया कप (Asia Cup, 2022) से चंद दिन पहले BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली लेकर अपने एक ताज़ा स्टेटमेंट में कहा, “उसे प्रैक्टिस करने दें। मैच खेलने दें। वे एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अपनी फॉर्म में लौटेंगे। वे सिर्फ सेंचुरी नहीं बना पा रहे हैं। पर, मुझे यकीन है कि वे ‘एशिया कप’ में अपनी फॉर्म पा लगे।”
गौरतलब है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में अपने T20I करियर का 100वां मैच खेलेंगे। और, यह यादगार मैच भारत के सबसे बड़े दुश्मन टीम पाकिस्तान के खिलाफ होगा।