विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही खत्म हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर लगभग एक दशक के बाद BGT की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी सबसे खराब रही। खासकर बड़े खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। जिसमें विराट कोहली का नाम भी है। लेकिन अब कोहली को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि कोहली दोबारा टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
अब सबके मन में सवाल खड़े हो रहे होंगे कि क्या भारत दोबारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। रवि शास्त्री के अनुसार कोहली इस साल होने वाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे।
दरअसल, BGT 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही शतक जड़ा लेकिन उसके बाद वह फीके पड़ गए। जिसके बाद कई दिग्गजों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दे दी थी। हालांकि अब शास्त्री ने कहा है कि उन्हें इस बात से हैरानी नहीं होगी कि वह कोहली दोबारा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने जाएंगे।
रवि शास्त्री ने इशारों ही इशारों में ये बता दिया कि विराट कोहली का कोई मूड नहीं है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का। वह ऑस्ट्रेलिया में नाकाम जरूर रहे, लेकिन वह बाउंस बैक के लिए जाने जाते हैं। शास्त्री के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलने जा सकते हैं। हालांकि शास्त्री ने कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।
कई दिग्गजों का मानना है कि बेहतरीन टेस्ट खेलने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलते रहना चाहिए। इसलिए रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। कोहली ने 13 साल से कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 2012 में दिल्ली के लिए आखिरी बार फस्ट क्लास मैच खेला था। शास्त्री के अलावा मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने भी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीरीज में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने महज 23.75 की औसत से 190 रन बनाए हैं। 190 रन पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाने के बाद बने थे। यानी इसके बाद अगले 4 टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 90 रन निकले। बड़ी बात यह है कि विराट ऑफ स्टंप के बाहर गेंद खेलते हुए एक ही तरह से हर बार आउट हुए हैं।