विराट कोहली (Image- Social Media)
नई दिल्ली: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस दौरे पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत को इस दौरे पर उप कप्तान की भूमिका मिली है। रोहित शर्मा के संन्यास के तुरंत बाद ही भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
इंग्लैंड की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले दोनों बल्लेबाजों का संन्यास लेना भारत के लिए एक झटके की तरह था। बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। वहां पूरी टीम की जमकर प्रैक्टिस चल रही है। उन्होंने वहां पर इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला है। इस वक्त विराट कोहली भी परिवार के साथ लंदन में हैं। कोहली आईपीएल खेलने के बाद वापस लंदन चले गए थे।
अपने संन्यास के बावजूद भी विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज पर बनाए हुए हैं। RevSportz की एक वीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने लीड्स में पहले टेस्ट से कुछ दिन पहले, नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत तथा कुछ अन्य खिलाड़ियों को लंदन स्थित अपने घर बुलाया था। सोमवार को केंट में इंट्रा-स्क्वाड मैच खत्म होने के बाद टीम का डे ऑफ था, इसलिए खिलाड़ी विराट कोहली से मिलने के लिए उपलब्ध थे।
शुभमन गिल विराट-धोनी समेत इन दिग्गजों का तोड़ेंगे रिकॉर्ड? इंग्लैंड सीरीज में सुनहरा मौका
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि ये मीटिंग किस बारे में थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरान आने वाली सीरीज या गिल तथा पंत युवा टीम का नेतृत्व कैसे करेंगे, इस बारे में चर्चा हुई होगी। हालांकि, ये जरूर पता चला है कि यह बाचतचीत लगभग दो घंटे तक चली।