बैगी ब्राउन शर्ट, आंखों पर चश्मा…साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODIs के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली; VIDEO
Virat Kohli arrives in India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडिया पहुंच गए हैं। मुंबई पहुंचते ही उनका वीडियो वायरल होने लगा।
Virat Kohli arrives in India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भारत पहुंच चुके हैं। विराट कोहली लंदन से मुंबई पहुंच गए हैं।
मुंबई के बाद वो टीम के साथ रांची जाएंगे। जहां वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई पहुंचते ही विराट कोहली का वीडियो वायरल होने लगा है। विराट ने जब मुंबई एयरपोर्ट पर कदम रखा उस समय उन्होंने बैगी ब्राउन शर्ट और काला पैंट पहना हुआ था जबकि आंखों पर काला चश्मा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिचवाई। यहां देखें वीडिया…
NRI Virat Kohli का भारत में हार्दिक स्वागत.2 हफ्ते के लिए विराट जी हिंदुस्तान आए हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली 2024 से ही लंदन में शिफ्ट हो गए हैं। वह अधिकतर समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ बिता रहे हैं। वह भारत के लिए खेलने के लिए लंदन से आते है और फिर वापस वहीं चले जाते हैं।
अब देखना होगा कि कोहली मुंबई से सीधे रांची जाएंगे या पहले बेंगलुरु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे। पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर से तैयार हैं। विराट कोहली पहले वहां भी जा सकते हैं। हालांकि, भारतीय टीम 27 को रांची पहुंचेगी। तो उम्मीद है कि इस सीरीज के पहले वहीं कैंप लगाया जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 31 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में उन्होंने 29 पारियों में खेलते हुए कुल 1504 रन बनाए और उनका औसत 65.39 का रहा। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 5 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह 85.74 का रहा। उम्मीद है कि इन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कोहली के बल्ले से बहुत रन देखने को मिलेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।
Virat kohli arrives in india ahead of south africa odi series watch video