वैष्णवी शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaishnavi Sharma says Nervous before National Anthem: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने अपना डेब्यू किया। हालांकि, डेब्यू मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वैष्णवी ने कहा कि महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में विकेट नहीं मिलने के बावजूद अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने से उन्हें खुशी हुई।
इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को यहां खेले गए पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया तथा चार ओवर में 16 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, उनकी गेंद पर एक कैच छूटा था। श्री चरणी ने वैष्णवी की गेंद पर कैच छोड़ा था। जिसके बाद अब भी उन्हें पहले विकेट लिए इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
वैष्णवी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि विकेट नहीं मिलने से मैं किसी भी तरह से निराश नहीं हूं। मुझे खुशी है कि मैं अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने में सफल रही। अभी चार मैच खेले जाने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेलने से पहले वह थोड़ा नर्वस थी लेकिन राष्ट्रगान सुनने से उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिली। वैष्णवी ने कहा, ‘‘शुरू में मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन राष्ट्रगान के बाद सहज हो गई थी।”
वैष्णवी ने कहा कि टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों विशेष रूप से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका हौसला बनाए रखा। उन्होंने कहा, ‘‘वह (हरमनप्रीत) मुझसे कह रही थी कि मैंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब भी हम सब मिलकर चर्चा करते हैं, तो वह हमें एक ही बात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहती हैं कि हम आज क्या अच्छा कर सकते हैं। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। मैं आसानी से सबके साथ घुलमिल गई।”
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एक मैच में छोड़े सबसे ज्यादा कैच
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा, हसिनी परेरा ने 20 रन बनाए। हर्षिता माधवी ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में भारतीय टीम ने मुकाबले को महज 15वें ओवर में ही जीत लिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली।