यूपी टी20 लीग (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
लखनऊ: आईपीएल के बाद पूरे देश में टी20 लीग का दौर शुरू हो गया है। हाल में ही मुंबई टी20 लीग, विदर्भ प्रो टी20 लीग का समापन हुआ है। अब यूपी में जल्द ही टी20 लीग शुरू होगा। यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज 18 जून को द फाल्काम बालरूम होटल द सेंट्रम लखनऊ में चार बजे से होगा।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा आयोजित इस टी20 में आज 170 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। हालांकि इस दौरान सभी टीमें सिर्फ 45 खिलाड़ियों को शामिल कर सकेगी। 23 अगस्त से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम और ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रस्तावित लीग में छह फ्रेंचाइजी मार्की खिलड़ियों के रिटेन कर चुकी हैं। ऐसे में सिर्फ सभी टीमों के पास कुल 45 स्लॉट ही खाली है।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 18 जून को लखनऊ में यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन को नीलामी होगी। शाम चार बजे से होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी मालिक के साथ टीम का सपोर्ट स्टाफ होगा जो अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपयोगी खिलाड़ी पर बोली लगाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मेगा नीलामी में 171 खिलाड़ियों में 91 को खरीदा गया था।
लीग के तीसरे सीजन के लिए छह फ्रेंचाइजी ने 63 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, मेरठ मेवरिक्स ने सर्वाधिक 12-12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपरकिंग्स ने 10-10 तथा काशी रुद्रास ने सात खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
यूपी टी20 लीग के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों को शामिल किया गया। सबसे अधिक 24 खिलाड़ी कानपुर से चुने गए, जबकि मेरठ से 22, गाजियाबाद से 15, सहारनपुर से 14 और लखनऊ से 11 खिलाड़ियों को जगह मिली। इसके अलावा प्रयागराज से 9, गौतमबुद्ध नगर से 8, आगरा और झांसी से 6-6, मुजफ्फरनगर और वाराणसी से 6-6, अलीगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर और रायबरेली से 3-3, बाराबंकी, मथुरा, रामपुर और फिरोजाबाद से 2-2 खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल गया।
वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, एक टी20 मुकाबले में खेले गए तीन सुपर ओवर
वहीं अमरोहा, कौशांबी, बुलंदशहर, फैजाबाद, चिजनौर, बागपत, चंदौली, मैनपुरी, हाथरस, जौनपुर, हरदोई और प्रतापगढ़ से एक-एक खिलाड़ी को नीलामी में शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि आज किसकी किस्मत चमकती है और किसे सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं।
मेरठ मावरिक्स– स्वास्तिक चिकारा, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, रितुराज शर्मा, यश, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, रजत, रितिक, विजय और विशाल
काशी रुद्रांस– करण शर्मा, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन, अर्नव बलियान और अमर चौधरी
कानपुर सुपरस्टार्स– मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, शुभम मिश्रा, पंकज कुमार और अभिषेक पांडे,
लखनऊ फॉल्कंस– भुवनेश्वर कुमार, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, समीर चौधरी, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह और प्रांजल सैनी
गोरखपुर लॉयंस– ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्शदीप नाथ, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, विजय यादव, अंकित चौधरी, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, विशाल निशाद और सिद्धार्थ यादव
नोएडा किंग्स– मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, काव्या तेवतिया, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, अजय कुमार और राहुल राजपाल।