जेसन होल्डर (फोटो सोर्स- @thePSLt20)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी उसकी लीग पाकिस्तान सुपर लीग शुरु कर दी है। इस सीजन में पीएसएल का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कंलदर्स के बीच खेला गया। इस मैच को इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 8 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। इस दौरान पीएसएल में डेब्यू करने वाले केरेबियन खिलाड़ी जेसन होल्डर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में लाहोर कंलदर्स के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनके सामने विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करने के लिए जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इस दौरान उन्हें 5 लाख पाकिस्तानी रुपये भी मिले।
इस मुकाबले में इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर लाहौर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की शुरुआत बेहद खराब रही। इस दौरान फखर जमां एक रन तो मोहम्मद नईम 8 रन बनाकर पेवेलियन चले गए। लेकिन फिर अब्दुला शफीक ने 66 रन बनाकर टीम की पारी को संभाली। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 23 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। कुल मिलाकर टीम ने 139 रन बनाए।
लाहौर कंलदर की खराब बल्लेबाजी का कारण इस्लामाबाद के गेदंबाज जेसन होल्डर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए। यही कारण था कि मैच के बाद इस केरेबियन गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया। गौरतलब है कि जेसन होल्डर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में होल्डर के लिए बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये का रखा गया था, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनके लिए इंटरेस्ट नहीं दिखाया। जिसका नतीजा ये रहा कि वो पीएसएल में चले गए।
Are you entertained? Home crowd got quite a show in the first innings 👏🏼 #HBLPSLX l #ApnaXHai l #IUvLQ pic.twitter.com/3Rz0HSzIM2 — PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फिलहाल पीएसएल में जेसन होल्डर अपना जलावा दिखा रहे हैं। PSL 2025 के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने भी 3 विकेट लिए। इसी कारण से लौहार कंलदर की टीम को इस्लामबाद यूनाइटेड 139 रन पर ऑल आउट करने में कामयाब हो पाई। 139 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद के लिए कोलिन मुनरो ने 59 तो सलमान अली आगा ने 41 रन बनाए। इसके अलावा फरहान ने 25 रन का योगदान दिया। जिसका नतीजा ये रहा कि पीएसएल 2025 के पहले मुकाबले को इस्लामाबाद की टीम ने 8 विकेट रहते अपने नाम कर लिया।