ओलिवर पीक (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia U19 vs West Indies U19, 7th Match, Super Six Group 1: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलिवर पीक ने कप्तानी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 314 रन बनाए। वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 315 रन बनाने होंगे।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे सुपर-6 के सातवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर विल मलाजुक और नितेश सैमुअल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की।
विल मलाजुक ने 30 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 48 रन बनाए। स्टीवन होगन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो 5 गेंदों में सिर्फ एक चौका ही लगा सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 84 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से नितेश सैमुअल ने कप्तान पीक के साथ मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 101 गेंदों में 85 रन जोड़े। नितेश 74 गेंदों में 6 चौकों के साथ 56 रन जोड़कर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान ने एलेक्स ली यंग के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जुटाए।
ओलिवर पीक 117 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए, उनकी इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके शामिल रहे। वहीं, यंग ने 47 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जेडेन ड्रेपर ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेम से जकीम पोलार्ड और आरजेई गिटेंस ने 2-2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, विटेल लॉज और मिका मैकेंजी ने 1-1 सफलता अपने नाम की।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup में भारतीय टीम की बड़ी जीत, सुपर-6 में जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स ग्रुप 1 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज के विरुद्ध जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के विरुद्ध अपने पहले सुपर सिक्स मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 25 रन से जीता था। यह टीम लगातार दूसरी जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की कोशिश में है।