ट्रेविस हेड (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों के अंतर से मात दी थी। ये इस टीम के लिए इस सीजन की शानदार शुरुआत थी, लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम की टीम ने निराशाजन प्रदर्शन किया। पहले मैच के बाद हैदराबाद ने लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना किया। ऐसे में रविवार 6 अप्रैल का मैच हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा।
हैदराबाद की टीम को उसकी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन इस इनके बल्लेबाजों ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस टीम के लिए ट्रेविस हेड सबसे घातक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में टीम की नजर उन पर होगी। ट्रेविस हेड का बल्ला पहले मैच के बाद खामोश नजर आ रहा है। यदि आज के मैच में हेड के बल्ले से ठीकठाक रन निकलते हैं तो वो एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर देंगे।
आज के मैच में यदि हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला चला तो वो एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, हेड आईपीएल में 1000 रन बनाने के बेहद करीब हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 88 रन की जरूरत है। यदि वो आज ये कारनाम कर देते हैं तो हेड 14 ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मीथ, डेविड वार्नर, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन औ एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाज ये कारनामा कर पाए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेविस हेड साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 95 चौके निकले हैं। यदि आज के मैच में गुजरात के खिलाफ 5 चौके और लगा देते हैं तो आईपीएल में उनके नाम 100 चौके हो जाएंगे। इसके अलाव 4 छक्के लगाने से इस लीग में उनके नाम 50 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बन जाएगा।