टॉम लैथम (सोर्स- सोशल मीडिया)
NZ vs PAK, Tom Latham: मौजूदा समय में पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम के हाथों में थी, लेकिन अब सीरीज के शुरू होने से पहले ही कीवी टीम को बड़ झटका लगा है। टीम के कप्तान ही इस सीरीज से बाहर हो गे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान को टी20 4-1 से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे की तैयारियों में जुट गई थी, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोट लगने की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल को टीम की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने टी20 में भी कप्तानी की थी।
बता दें कि टॉम लैथम को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इसी वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्स को शामिल किया है। जबकि इस सीरीज में रीस मारिउ को बल्लेबाजी कवर के तौर पर टीम में जगह मिली है। वहीं विल यंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी पहले से ही उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड को कोई टेंशन नहीं है, वह काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इस सीरीज में लचीला होना होगा, क्योंकि कई खिलाड़ी पहले से ही अलग-अलग कारणों से अनुपलब्ध हैं। इससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलता है और पहली बार मारिउ को इस माहौल में लाना अच्छा है, साथ ही हेनरी निकोल्स का भी स्वागत है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘तीन महीने की चोट से वापसी के बाद हेनरी अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम में कौशल और अनुभव जोड़ेंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले टॉम को कप्तान के तौर पर खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। माइकल ब्रेसवेल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में है, जिन्होंने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।’
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी इस समय भारत में आईपीएल 2025 में भाग ले रहे हैं। इसी वजह से न्यूजीसैंड के कई अहम खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ ना तो टी20 सीरीज खेलते दिखाई दिए और ना ही वनडे सीरीज खेलने वाले हैं।