-विनय कुमार
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series Final, 2022 IND-L vs SL-L) का फाइनल मैच खेला जाएगा। रायपुर में खेले जाने वाले इस मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच हाई वोल्टेज भिड़ंत होगी। भारत की कप्तानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar Captain RSWS 2022) करेंगे और श्रीलंका की बागडोर तिलकरत्ने दिलशान (Thilakratne Dilshan Captain RSWS 2022) के हाथ होगी।
मैच की तारीख़ : 1 अक्टूबर 2022
टॉस : शाम 7:20 बजे
मैच आरंभ : शाम 7:30 बजे
वेन्यू : रायपुर
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट colors Cineplex चैनल पर किया जाएगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot ऐप पर होगी। Jio TV पर भी स्ट्रीमिंग होगी।
गौरतलब है कि इंडिया लेजेंड्स में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), सुरेश रैना (Suresh Raina), इरफ़ान पठान (Irfan Pathan), यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं, तो विपक्षी टीम भी कोई काम नहीं है। श्रीलंका लीजेंड्स टीम में कप्तान दिलशान तिलकरत्ने (Thilakratne Dilshan), सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), कुलसेकरा (Kulasekara) जैसे धारदार खिलाड़ी हैं।