भारत बनाम इंग्लैंड (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। आज सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी शानदार होने की संभावना है। 13 साल बाद दोनों टीमें कोलकाता के एतिहासिक मैदान पर होने वाला है। इस दौरान भारत की कमान सूर्यकुमार कुमार के हाथों में रहने वाली है।
दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड की भिड़ंत लगभग 13 साल बाद होने वाली है। इससे पहले दोनों टीमें 29 अक्टूबर 2011 को इस मैदान पर आमने-सामने थीं। अब तक कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रयास रहेगा की वह जीत के साथ सीरीज का आगाज करें। हालांकि आज के मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 पर सभी की निगाहें रहेगी। कप्तान सूर्यकुमार किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेंगे और वह कैसा परफॉर्म करेंगे ये देखने लायक होगा। वहीं इंग्लैंड टीम भी जोस बटलर के नेतृत्व में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने के बारे में सोच रही होगी।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि इंग्लैंड को 11 में जीत हासिल हुई है। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ छह टी20 मैच जीतने में सफलता हासिल की है, जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड की टी20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।