विराट कोहली और टिम साउथी (सौजन्यः वीडियो)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत के पुर्व कप्तान विराट कोहली ने जब क्रिकेट में कदम रखा था, तब वह अपने एग्रेशन के लिए काफी मशहूर थे। उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बहस करते हुए देखा गया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके व्यवहार में काफी बदलाव देखने मिला है। अब वह काफी मजाकिया हो गए हैं। उनकी मस्ती को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली को कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया।
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन कीवी टीम ने 259 रन का स्कोर बनाया और फिर पारी जब खत्म हो गई तब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। उसी समय उनका सामना टिम साउदी से हुआ। जहां दोनों के बीच मस्ती-मजाक देखी गई।
Virat Kohli having fun with Tim Southee 😂 #indvsnzl #INDvNZ #INDvsNZ pic.twitter.com/wsAOGCNa8z
— Tejash (@Cricmemer45) October 25, 2024
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब टिम साउदी से वह रास्ते में मिले। जिसके बाद साउदी ने कोहली का हाथ पकड़ लिया और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। लेकिन कोहली उन्हें धक्का मारकर अपना हाथ छुड़ा लिए। दोनों के बीच इस मस्ती का वीडियो फैंस द्वारा बनाया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि भले ही मैदान पर कोहली और साउदी एक दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन मैदान के बाहर वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। कोहली का हमेशा से ही कीवी खिलाड़ियों के लिए उदार स्वभाव रहा है। इसी वजह से उनकी दोस्ती भी काफी अच्छी है।
यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर के ऊपर से हटा 6 साल पुराना बैन, BBL में इस टीम की संभालेंगे कमान!
ज्ञात हो कि दूसरे टेस्ट में भी भारत की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। वह केवल एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। 100 रन का आंकड़ा भी टीम ने अब तक छुआ नहीं है, लेकिन भारत के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।