भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
लीड्स टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के करारी हार का सामना करना पड़ा है। चौथी पारी में इंग्लैंड ने 371 रन का स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया। इस दौरान बेन डकेट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। ये ही कारण रहा कि पांचवे दिन इंग्लिश टीम 350 के स्कोर को आसानी से हासिल करने में कामयाब हो पाई। इसके जीत के साथ ही इंग्लैंड के सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है।
बेन डकेट ने 170 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए। उनकी इस पारी में 21 चौके शामिल थे। इसके अलावा जैक क्रॉली ने 65 रन बनाए। डकेट और क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए 188 रन की मैच जीताऊ साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद टीम इंडिया को मनोबल को करारा झटका लगा। बाद में जो रूट ने 53 रन और जेमी स्मिथ ने 44 रन बनाए।
लीड्स में हार के बाद टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी 2025-27 के हवाले से तगड़ा झटका लगा है। ये सीरीज WTC 2025-27 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में टीम इंडिया ने हार के साथ शुरुआत की है। जिस कारण उसे प्वाइंट टेबल में नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ने यहां पर सीधे तौर पर चौथे स्थान से आगाज किया है। इस वक्त भारत के हिस्स में 0 पाइंट्स और 0 PTC हैं। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश और श्रीलंका से भी नीचे आ चुकी है।
टीम इंडिया की हार के दो विलेन, इंग्लैंड के सामने उजागर हो गई ये बड़ी कमजोरियां
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को लीड्स में जीत का जबरदस्त फायदा मिला है। इस जीत के साथ ही उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 कीमती प्वाइंट्स अर्जित किए हैं। ऐसे में उसका प्वाइंट्स प्रतिशत 100 है। अब उसने 2025-27 के लिए टॉप पर कब्जा कर लिया है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के पाच 4 प्वाइंट्स हैं। वहीं, श्रीलंका के खाते में भी 4 प्वाइंट्स हैं। यहां की अंक तालिका में बांग्लादेश दूसरे तो श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है।