पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेट टीम (Image- Social Media)
T20 World Cup 2026: शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर चुके टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक ओर पाकिस्तान धमकी दे रहा है कि वह टूर्नामेंट से हट सकता है, तो दूसरी ओर आईसीसी ने इस स्थिति से निपटने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया है। खबरों के अनुसार, अगर पाकिस्तान वाकई में टूर्नामेंट से बाहर जाने का फैसला करता है, तो बांग्लादेश को ग्रुप ए में पाकिस्तान की जगह खेलने का मौका दिया जाएगा।
इस स्थिति में बांग्लादेश अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगा, जो कि उसकी डिमांड है। आईसीसी का यह कदम इस तरह से काम करेगा कि सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश पहले ही श्रीलंका में अपने मैच खेलने की बात कह चुका है, और आईसीसी इस स्थिति में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने झुकते हुए दिखाई नहीं देगा। पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने के बाद का यह नया परिदृश्य पूरी दुनिया के सामने आईसीसी की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा।
पाकिस्तान ने 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला कम से कम शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब टूर्नामेंट से बाहर किए गए बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारत के खिलाफ अपने अहम मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप से हटने को लेकर पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 24 जनवरी को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से इंकार करने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा कि बोर्ड टी-20 विश्व कप में अपनी भागीदारी पर आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लेगा। नकवी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “मेरी प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हें आईसीसी मामले के बारे में बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं। यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में नहीं दिखेगी रोमांचक राइवलरी, भारत के साथ मैच का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री को कई विकल्पों के बारे में बताया गया, जिसमें पाकिस्तान का विश्व कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजना या टूर्नामेंट में हिस्सा लेना लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना शामिल है। पाकिस्तान 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा, इसके बाद उसके मैच अमेरिका (10 फरवरी), भारत (15 फरवरी) और नामीबिया (18 फरवरी) के खिलाफ होंगे।