विराट कोहली और रोहित शर्मा (सौजन्यः एक्स)
ब्रिजटाउन: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीम के लिए अहम होने वाला है। अब तक दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट में अजय है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक भी हो सकता है। हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को अफ्रीकी गेंदबाजों से सावधान रहने की जरूरत है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई बड़े बल्लेबाजों को अफ्रीकी गेंदबाज अपना शिकार बना सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। ताकि वह आने वाली हर परेशानी का डट कर सामना कर सके। तो चलिए जानते हैं किन बल्लेबाजों को है कौन से गेंदबाजों से खतरा…
यह कोई मशहूर प्रतिद्वंद्विता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी समेत बायें हाथ के तेज गेंदबाज उन्हें परेशान करते आये हैं। फॉर्म में चल रहे जेनसन इसका फायदा उठा सकते हैं। वैसे आंकड़े रोहित के पक्ष में हैं जो टी20 मैचों में नौ पारियों में जेनसन का सामना कर चुके हैं और सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं।
भारतीय टीम भले ही टी20 विश्व कप में अभी तक अपराजेय रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब है जो सात मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आठ मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकोनॉमी रेट छह से कम रहा है। कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। रबाडा 12 पारियों में चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं।
यह मुकाबला रोचक होगा। पंत अभी तक सात मैचों में 171 रन बना चुके हैं और महाराज ने नौ विकेट ले लिए हैं। पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले दस ओवर में उनका सामना महाराज से हो सकता है। पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिये महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)