शुकरी कोनराड (फोटो-सोशल मीडिया)
South African coach Shukri Conrad: दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी टीम के स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बेहद प्रभावित नजर आए। उनके अनुसार यह जीत इस बात का संकेत है कि दक्षिण अफ्रीका अब केवल तेज गेंदबाजों पर निर्भर देश नहीं रहा, बल्कि स्पिन गेंदबाजी में भी नई पहचान बना रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी कई दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। पाकिस्तान में 1-1 से टेस्ट श्रृंखला बराबर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को भारत को उसकी अपनी सहायक स्पिन पिच पर 30 रनों से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
कोनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम बहुत खुश हैं कि अब हम उपमहाद्वीप में मजबूत स्पिन आक्रमण के साथ उतर सकते हैं। पहले जब हम यहां आते थे, तो स्पिन परिस्थितियों में संघर्ष करते थे। लेकिन अब हमारी सोच बदल रही है और हम अपने स्पिनरों पर भरोसा दिखा रहे हैं।यह भारत में दक्षिण अफ्रीका की 15 साल से अधिक समय बाद पहली टेस्ट जीत है, और अब टीम 25 साल बाद भारत में सीरीज जीतने की उम्मीद कर रही है। उनकी पहली और एकमात्र सीरीज जीत 2000 में हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में आई थी।
कोनराड ने कहा कि यह सफलता हमारे घरेलू क्रिकेट के लिए भी अच्छा संकेत है, क्योंकि अब हमारे युवा खिलाड़ी देख पाएंगे कि हम स्पिनरों को भी उतनी ही अहमियत देते हैं। दक्षिण अफ्रीका अब सिर्फ तेज गेंदबाजों की पहचान तक सीमित नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि ईडन गार्डन्स में मिली जीत उनके लिए उतनी ही खास है, जितनी साल की शुरुआत में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना। उनके अनुसार भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराने के लिए साफ रणनीति और मजबूत मानसिकता दोनों की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गंभीर को मिली गांगुली की सलाह, उम्मीद है गौतम मेरी बात सुन रहे होंगे
कोनराड बोले कि हमारी टीम कभी हार नहीं मानती। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उनकी एकजुटता, आत्मविश्वास और दबाव में टिके रहने की क्षमता ने टीम को खास बनाया है। यह जीत हमारी मानसिकता को और मजबूत करेगी और आगे हमें लाभ देगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनका लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है। हमने पाकिस्तान में एक टेस्ट जीता, यहां भी एक जीत हासिल की, लेकिन उद्देश्य केवल टेस्ट जीतना नहीं है, हम पूरी सीरीज जीतने आए हैं।