पैट कमिंस (सोर्स- सोशल मीडिया)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को घुटनों पर ला दिया। साउथ अफ्रीकी टीम लॉर्ड्स के मैदान पर महज 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसकी वजह से कंगारुओं ने 74 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। इस पहली पारी में कमिंस ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 212 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीकी टीम बल्ले से कंगारुओं को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन पैट कमिंस ने पूरी कहानी बदल दी। पैट कमिंस ने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए और पूरी साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 138 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस के 6 विकेटों के अलावा मिशेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की। स्टार्क ने दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजा। स्टार्क ने एडेन मार्करम को शून्य पर आउट किया और फिर खतरनाक दिख रहे रेयान रिकेल्टन को आउट किया।
18.1-6-28-6 AT THE LORD’S.
– Captain Cummins at his best. pic.twitter.com/3yweqV3vyG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2025
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड बेडिंघम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। 111 गेंदों की अपनी पारी में बेडिंघम ने 6 चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 84 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर आउट हुए। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था। डेविड बेडिंघम डटे हुए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 12 रनों के अंतराल में गंवा दिए। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच पर हावी हो चुकी है। यहां से दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
Ahmedabad Plane Crash पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, बोले- इस घटना ने पूरी तरह…
एडेन मार्करम 00, रयान रिकेल्टन 16, वियान मुल्डर 06, ट्रेस्टन स्टब्स 02, काइल वेरनी 13 और मार्को जेनसन 00 पर आउट हुए। केश महाराज सात रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, कगिसो रबाडा सिर्फ एक रन बना सके।