स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा महिला वनडे क्रिकेट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को जबरदस्त फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है। अब वो 6 साल के बाद एक बार फिर से वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर विराजमान हो गई हैं। दूसरी तरफ एक अन्य भारतीय खिलाड़ी को नुकसान मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका की अनुभवी खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट को भी नई रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लिश खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट को बहुत बड़ा फायदा हुआ है।
भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। अब वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन चुकी हैं। नई लिस्ट आने से पहले वो दूसरे स्थान पर थी और लौरा वोलवार्ड्स पहले नंबर पर थी। अब लौरा तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, इंग्लैंड की खिलाड़ी नेट साइवर ब्रंट दूसरे स्थान पर आ चुकी हैं। इससे पहले वो तीसरे स्थान पर थी। इस हिसाब से स्मृति मंधाना और नेट साइवर को 1-1 अंक का फायदा और लौरा वोलवार्ड्स को 2 अंक का नुकसाल हुआ है।
भारतीय की दूसरी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स इस वक्त आईसीसी रैंकिंग लिस्ट में 15वें स्थान पर नजर आ रही हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर 16वें स्थान पर हैं। अगर बात करें टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा की तो वो एक अंक के नुकसाल के साथ 33वें स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 41वें स्थान पर मौजूद हैं।
🚨 SMRITI MANDHANA BECOMES THE NUMBER 1 RANKED BATTER IN WOMEN’S ODI RANKING 🚨 pic.twitter.com/989yhtyuQ0
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
यदि बात की जाए ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट की यहां पर कुछ ज्यादा बदलावाी होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। खासकर टॉप 10 की तस्वीर नहीं बदली है। दूसरी तरफ गेंदबाजी रैंकिंग में किम गर्थ 5वें स्थान पर नजर आ रही हैं। वहीं, छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग हैं। जबकि इंग्लैंड की केट क्रॉस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। अगर नजर डाले भारतीय खिलाड़ियों पर तो वो टॉप-10 रैंकिंग में नहीं दिख रहे हैं। ओवरऑल नंबर 24 पर रेणुका सिंह ठाकुर हैं और मौजूदा वक्त में वो ही भारत की टॉप रैंकिंग गेंदबाज हैं।