स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड को टी20 में धूल चटाने के बाद अब वनडे सीरीज में भी यही कारनाम दोहरा रही है। वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। इस पहला मैच साउथेप्टन में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। सीरीज में टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज का बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में एक इतिहास भी रचा। ये कारनामा टीम इंडिया की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने कर दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ठीकठाक शरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 48 रन स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। मंधाना ने मुकाबले में 28 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया की ये सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे अच्छे औसत के साथ 1000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली ओपनर बन चुकी है।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ने महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन 84.6 की औसत के साथ बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल ने 36 रन बनाए। इससे पहले महिला क्रिकेट में सबसे बढ़िया औसत के साथ 1000 रन पूरे करने वाली जोड़ी इंग्लैंड की कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के नाम था।
टीम इंडिया के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए। दीप्ति शर्मा को उनकी कमाल की बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में गेंद से कमाल न दिखा सकी। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। उनके अलावा जेमिमा ने 48, प्रतिका रावल ने 36, मंधाना ने 28, हरलीन देओल ने 27 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 48.2 में 6 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा का जलवा, पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल
इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सोफिया डंकले ने 83 रन बनाए। इसके अलावा डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 41 रनों की पारी खेली।