शुभमन गिल (Image- Social Media)
India vs New Zealand ODI: हाल के कुछ समय से विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तालमेल को लेकर कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि टीम के सीनियर खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के बीच संबंधों में तनाव है, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो रहा है। अब, शुभमन गिल ने इन सब बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वनडे टीम के कप्तान गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मैच से पहले एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के रिश्तों को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। इस पर आपके विचार क्या हैं?”
गिल ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत अच्छा है। जिन खिलाड़ियों का आपने नाम लिया, वे कई दशकों से इस माहौल का हिस्सा रहे हैं, और वे ही ऐसे लोग हैं जो हमेशा भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। पिछली सीरीज में भी आपने देखा कि उन्होंने कितना शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे लगता है कि टीम में फिलहाल माहौल बहुत अच्छा है।”
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बाद, भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं और जब भी मौका मिलेगा, अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान देने की कोशिश करेंगे। गिल ने कहा, “जाहिर है, एक खिलाड़ी के तौर पर आपको विश्वास होता है कि यदि आप वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो आप अपनी टीम और अपने देश के लिए जीत हासिल करेंगे।”
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला वनडे कहां और कैसे देखें लाइव?
उन्होंने आगे कहा, “मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं और टी20 टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे।” बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा।