श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों सुर्खियों में हैं। अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल के तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। वहीं पिछले दो सीजन में अय्यर ने दो टीम को फाइनल में पहुंचाया और एक टीम को खिताब भी दिलाया। इस बार पंजाब का नेतृत्व करते हुए अय्यर ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुए लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों का दिल जरूर जीत लिया।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर अब भारत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए कप्तानी की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जिताया। इस दौरान अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं आईपीएल में वो अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में कुल 604 रन बनाए।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता उन्हें सिर्फ वनडे के लिए सीमित नहीं रखना चाहते हैं। वे उन्हें T20 और टेस्ट दोनों में मौका देने पर विचार कर रहे हैं, और कप्तानी के दावेदारों में भी गिनने लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी के लिए अय्यर सिर्फ़ वनडे (ODI) खेलते हैं, लेकिन इस IPL के बाद हम उन्हें T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और टेस्ट टीम से बाहर नहीं रख सकते। साथ ही अब वो आधिकारिक तौर पर सफेद गेंद (white-ball) की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं।
भारतीय टीम के लिए अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट, 70 वनडे और 51 टी20 खेल चुके हैं। अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था। वहीं आखिरी टी20 मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उन्हें टी20 से बाहर कर दिया गया। वहीं उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता को खिताब जीताकर अपना नाम बनाया। उसके बाद उन्होंने अब पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर बता दिया कि वो कैसे कप्तान हैं। हालांकि अय्यर को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।
टी20 मुंबई लीग: मुंबई फाल्कंस ने ट्रायम्फ नाइट्स को रौंदा, सूर्यकुमार यादव पर भारी पड़े श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ऐसा लग रहा था कि अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर पोंटिंग भी हैरान हुए थे। उनके साथ कई पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरानी हुई थी।