श्रेयस अय्यर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इन दिनों आईपीएल 2025 काफी चर्चा में बना हुऐ है। जब से आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की है तब से लोग कई तरह की कयास लगा रहे हैं। साथ कई रिपोर्ट्स में रिलीज खिलाड़ियों को लेकर कई तरह का दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसे में अब एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता से रिलीज हुए चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर पर कई टीमों की नजर है।
दरअसल, आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे। केकेआर का यह तीसरा और श्रेयस अय्यर का पहला आईपीएल खिताब है। लेकिन अब जब आईपीएल 2025 के लिए टीमों से जब रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी गई तब कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करना बेहतर समझा, जो काफी हैरान करने वाला फैसला था। क्योंकि अय्यर ने काफी लंबे समय बाद टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था।
जिसके बाद से ही अब सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर अगला आईपीएल सीजन किस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे? क्या वह फिर से कप्तान बनेंगे या सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिखाई देने वाले हैं? आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने अब तक केवल दो टीमों के लिए खेला है, पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर खेलते थे। फिर उन्हें केकेआर ने खरीदा था। लेकिन अब कई लोगों का मानना है कि वह दोबारा अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जूतों से हो रही विराट-युवराज सिंह की बात, किंग कोहली के जन्मदिन पर युवी ने शेयर किया मज़ेदार वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को भी कप्तान की जरूरत है, जिसकी तलाश में डीसी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरने वाली है। वहीं माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर दिल्ली में फिर से उसी कुर्सी पर बैठेंगे, जहां वे पहले थे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उन पर कई टीमें दांव लगा सकती है।
चैंपियन कप्तान श्रेयस को अपने टीम में शामिल करने के लिए मेगा ऑक्शन में कई टीमें एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देने वाली है। क्योंकि कई टीमों को आईपीएल 2025 में कप्तान की तलाश है। ऐसे में अगर वह किसी टीम के कप्तान बनते हैं तो उनके सामने फिर से वही चुनौती होगी कि वे इस टीम को चैंपियन बनाएं। ऐसे में उनकी नीलामी के लिए बोली लगाने वालों की लंबी कतार देखने मिल सकती है।