श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मुंबई को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स के लिए शानदार पारी खेली। वह 41 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे और क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए। अय्यर की इस यादगार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत और फाइनल में जगह बना ली।
अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी करते हुए तीन टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। उन्होंने 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी और 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया। जहां दिल्ली की टीम उपविजेता रही। इसके बाद उन्होंने 2022 और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी और पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाया और कप्तान के रूप में पहली ट्रॉफी जीती।
पीबीकेएस को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाकर अय्यर एमएस धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बाद लगातार आईपीएल फाइनल खेलने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बन गए हैं और दो अलग-अलग टीमों के साथ लगातार फाइनल खेलने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।
अभी आधा ही काम हुआ है…मुंबई इंडियंस को हराने के बाद श्रेयस अय्यर की नजरें RCB पर
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और नेहाल के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। वढेरा (48 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। अय्यर की टीम अब मंगलवार (3 जून) को आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। इस साल के आईपीएल का फाइनल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होना है। आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ पीबीकेएस ने एक मैच जीता है और दो मैच हारे हैं।