शेन वॉट्सन और रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों का जलवा नहीं बल्कि गुजरात के गेंदबाजों का धमाल देखने मिल रहा है। दूसरी तरफ इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने वनडे वर्ल्ड कप का जिक्र कर एक बार फिर भारत का जख्म कुरेद दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा को टारगेट करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है। आईपीएल की लगभग सभी टीमों के गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करने से घबराते हैं। लेकिन इस मैच में गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
मोहम्मद सिराज के दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने एक चौंकाने वाला बयान दे डाला। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत की हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले को बताया है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के गलत फैसल की वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
“If Siraj had been bowled in the power play in the 2023 World Cup final, he could have dismissed Head much earlier. It was such a blunder decision from Rohit ”
– Shane Watson pic.twitter.com/IoZV3ThoMO
— Sohel. (@SohelVkf) April 6, 2025
शेन वॉट्सन ने कहा- ”अगर 2023 विश्व कप फाइनल में मोहम्मद सिराज को पावर प्ले में गेंदबाजी सौंपी गई होती तो वह हेड को बहुत पहले आउट करके पवेलियन लौटा सकते थे। रोहित शर्मा ने सिराज को पॉवर प्ले में गेंदबाजी ना करवाकर बहुत गलत फैसला किया है।”
जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद सिराज के सामने हमेशा ट्रेवस हेड कमजोर दिखाई देते हैं। वह पहले तो सिराज के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जल्द ही वह सिराज के शिकार बन जाते हैं। दोनों के बीच अक्सर सिराज की जीत होते देखा जाता है। इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने मिला।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप खेला गया। जहां, भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। जिसमें हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 137 रन बनाकर भारत की हार की वजह बने थे।