राजस्थान रॉयल्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए 9 मैचों के केवल 2 जीत ही हासिल कर पाई है। लगातार मिल रही हार के बाद टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने भी स्वीकार लिया है कि अब राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड का मानना है कि आईपीएल 2025 से उनका सीज़न अब लगभग खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे कठिन बात यह है कि हमने 35 ओवरों तक अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और कुछ मैचों में तो हम पूरी तरह से नियंत्रण में थे। हम ऐसी स्थिति में थे, जहां से जीत की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन विपक्षी टीम ने उन मौकों पर हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और जीत छीन ली।
बॉन्ड ने आगे कहा कि हम 2 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। कभी सोचते है कि हम तालिका में कहां हो सकते थे, लेकिन अब उस पर कोई बात नहीं हो सकती है। अब हम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। वहीं पाने के लिए बहुत कुछ है। टीम के तौर पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम सीज़न को मजबूती से खत्म करें और अच्छा खेल जारी रखें। वहीं उसके साथ खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करके अपना शानदार खेल दिखा सकते हैं ताकि अगले सीजन की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी जाए।
पिछले आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उस समय टीम ने 8 मैच जीते थे और 5 मैचों में हार का सामना किया था। लेकिन इस सीज़न में टीम अब तक 9 में से 7 मैच हार चुकी है और वर्तमान में तालिका में 9वें स्थान पर है।राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अब तक जयपुर में दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है। अब अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ है, और एक और हार से उनकी प्लेऑफ में प्रवेश की सभी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शेन बॉन्ड ने कहा कि पिछले साल हमने घर पर काफी मैच जीते थे, लगभग सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन किए थे। जाहिर तौर पर जब आप नई टीम लाते हैं, तो कभी-कभी तालमेल बैठाने में समय लगता है। जैसा कि आपने आईपीएल में देखा है, इस बार कई टीमें बदल गई है। हम अब अगले सीजन के लिए तैयारी करेंगे और अभी से ही उसका प्रयास शुरू करेंगे।