शाकिब अल हसन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दूसरा टेस्ट कानपुर में हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर भी खत्म हो गया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
दरअसल, शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने देश यानी बांग्लादेश में खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है। ऐसे में कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी टेस्ट हो चुका है।
आपको बता दें कि शाकिब पर बांग्लादेश में हत्या का आरोप लगा है। ऐसे में उन्हें अपने देश में गिरफ्तारी का डर और सुरक्षा की भी चिंता सता रही है। शाकिब को अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है, इसलिए वह अपने देश वापस न लौटने पर विचार कर रहे हैं। शाकिब कुछ दिन भारत में रहकर अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बिना खेले चमके कुलदीप यादव, आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा, जानिए कैसे हुआ यह चमत्कार
हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है। उस दौरान विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत में रहने लगी थीं। शाकिब शेख हसीना की अगुआई वाली आवामी लीग से भी जुड़े हैं। वे इसी पार्टी से सांसद भी चुने गए थे। बांग्लादेश में इस पार्टी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। कानपुर टेस्ट से पहले पत्रकारों से बातचीत में शाकिब ने कहा कि उन्हें घर में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन हालात के हिसाब से सुरक्षा की जरूरत होगी। उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है।
इस वाकये के बाद शाकिब का इरादा है कि वे अब बांग्लादेश में नहीं रहेंगे। वे अपने परिवार के साथ अमेरिका जाकर रहेंगे। शाकिब की सुरक्षा की मांग पर बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा था कि शाकिब की दो पहचान हैं। वे क्रिकेटर भी हैं और राजनेता भी। क्रिकेटर शाकिब को पर्याप्त सुरक्षा दी जा सकती है लेकिन लोगों को उनकी राजनीतिक पहचान से दिक्कत है। अगर लोग उनसे नाराज हैं तो सुरक्षा उपलब्ध कराना मुश्किल है।
तख्तापलट के दौरान ही शाकिब अल हसन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रुबेल एक कपड़ा मजदूर था जिसकी मौत एक प्रदर्शन के दौरान हुई थी।