शाकिब अल हसन (सोर्स- सोशल मीडिया)
रावलपिंडी: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जहां बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि पहले टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन की एक शर्मनाक हरकत देखने मिली। जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें अब सजा दिया है।
दरअसल, शाकिब अल हसन अक्सर अपनी हरकतों की वजह से ट्रोल होते हैं। वह अपने गुस्से के कारण वह कभी-कभी ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका नुकसान उन्हें ही भुगतना पड़ता है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के तरफ तब बॉल फेंक के मारी जब वह तैयार नहीं थे। इस का ही जुर्माना अब आईसीसी ने उन पर लगाया है।
आईसीसी ने शाकिब पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। साथ ही उन्हें 1 डीमेरिट पॉइंट भी दिया है। उनकी इस हरकत को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का अपराध माना गया है। उन पर आर्टिकल 2.9 के तहत जुर्माना लगा है।
Shakib Al Hasan is fined 10% of his match fees for breaching ICC code of conduct in Bangladesh vs Pakistan first test match. pic.twitter.com/uPJIcp7v1z
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) August 26, 2024
आईसीसी ने आर्टिकल 2.9 के की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। जहां बताया गया है कि इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी गेंद, बल्ला या पानी की बोतल समेत कुछ भी चीज फेंकता है तो उस पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़ें:- इंग्लैंड फुटबॉल टीम के दिग्गज कोच स्वेन गोरान एरिकसन का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जानकारी के लिए बता दें कि शाकिब के अलावा बांग्लादेश की टीम पर भी जुर्माना लगा है। साथ ही पाकिस्तान भी आईसीसी के जुर्माने के चपेट में आया है। पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। वहीं बांग्लादेश पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।
Pakistan and Bangladesh docked crucial #WTC25 points for slow over-rates in the Rawalpindi Test.#PAKvBANhttps://t.co/aRu7icDYHs
— ICC (@ICC) August 26, 2024
दरअसल, शाकिब अल हसन पाकिस्तान की पारी के दौरान 33वां ओवर डालने आए। उस समय रिजवान पीछे की तरफ देख रहे थे और शाकिब बॉलिंग के दौड़े। लेकिन रिजवान तैयार नहीं थे। इससे गुस्सा होकर शाकिब ने गेंद को गुस्से में मोहम्मद रिजवान की ओर फेंका था। यह देख अंपायर ने भी नाराजगी जाहिर की थी।
यह भी पढ़ें:- राजनीति को टारगेट नहीं बनाएंगी मनु भाकर, बोली- ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही लक्ष्य
ज्ञात हो कि शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। उन पर यह आरोप रुबेल के पिता ने लगाया है। रुबेल की मौत एक प्रदर्शन के दौरान हुई थी। शाकिब इस मामले में 28वें आरोपी हैं।