शाहीन शाह अफरीदी (फोटो-सोशल मीडिया)
Shaheen Afridi Breaks Shami’s Record: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट लेकर यह बड़ा कारनामा किया।
इस प्रदर्शन के साथ ही शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया। शाहीन अफरीदी अब टेस्ट नेशन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट के साथ 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
विजडन के अनुसार शाहीन का अब गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 25.4 का हो गया है। वहीं शमी का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 25.8 से ज्यादा है। वहीं शाहीन इस समय एक मात्र गेंदबाज हैं, जिनका औसत इस समय प्रति मैच दो से ज्यादा विकेट का है। शाहीन के आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 65 वनडे में कुल 131 विकेट चटकाए हैं। 65 वनडे में अब तक शाहीन से ज्यादा विकेट कोई गेंदबाज नहीं ले पाया है।
इससे पहले यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और अफग़ानिस्तान के राशिद खान के नाम था, जिन्होंने 129-129 विकेट लिए थे। अपने मौजूदा रिकॉर्ड के साथ शाहीन 66 मैचों के बाद भी यह रिकॉर्ड बरकरार रखेंगे। वहीं स्टार्क को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 67 मैच से पहले 133 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। अगर शाहीन अगले ही मैच में ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह 67 वनडे मैचों से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने सभी विकेट खोकर 280 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए इविन लुईस ने 60, कीसी कार्टी ने 30, शाई होप ने 55, शरफेन शदरफोर्ड ने 10, रोस्टन चेज ने 53, गुडकेश मोती ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने 4, नसीम शाह ने 3, सैम आयूब ने 1, सूफियान मुकीम ने 1, सलमान आगा ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: हसन नवाज का डेब्यू धमाका, 5 चौके, 3 छक्कों के साथ दिलाई पाकिस्तान को रोमांचक जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 29, बाबर आजम ने 47, मोहम्मद रिजवान ने 53, सलमान आगा ने 23, हसन नवाज ने 63 और हुसैन तलत ने 41 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए जडेन सील्स ने 1, शमर जोसेफ ने 2, मोती ने 1 और चेज ने 1 विकेट लिए।