बॉलर्स के लिए डेंजरस बन गए डेरियस विस्सर, एक ओवर में 39 रन जड़ के ध्वस्त कर दिए रिकॉर्ड
टी20 में एक ओवर में 39 रन सुनने में असंभव सा लगता है। लेकिन ऐसा ही हुआ है। यह कारनामा समोआ के बल्लेबाज़ डेरियस विस्सर ने पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर ए 2024 में किया।
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में कई बार कुछ ऐसा कमाल देखने मिलता है, जिसे शायद कभी किसी ने देखा होगा। कई बार तो ऐसे रिकॉर्ड भी टूट जाते हैं। एक ऐसा ही खतरनाक रिकॉर्ड को समोआ देश की राजधानी अपिया में में हुए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टूटा है। यह कोई मामूली रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का टूटा है।
टी20 में एक ओवर में 39 रन सुनने में असंभव सा लगता है। लेकिन ऐसा ही हुआ है। यह कारनामा समोआ के बल्लेबाज़ डेरियस विस्सर ने पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर ए 2024 में किया। उन्होंने एक साथ युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपेंद्र सिंह ऐरी, और रोहित शर्मा/रिंकू सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 1NB 6️⃣ . 1NB 7NB 6️⃣= 39 runsSamoa Batsman Darius Visser breaks the record for most runs from one over of a men’s T20I Cricket.
दरअसल, समोआ के बल्लेबाज़ डेरियस विस्सर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए, साथ ही एक ही ओवर में कुल 39 रन बनाए। पारी के 15वें ओवर में डेरियस विस्सर ने 39 रन जड़ने का कारनामा कर कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा है। डेरियस ने कुल 6 छक्के लगाए, जबकि बाकी 3 रन नो बॉल के ज़रिए आए। इस तरह 1 ओवर में 39 रन बन गए।
जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, 2021 में कीरोन पोलार्ड, 2024 में निकोलस पूरन, दीपेंद्र सिंह ऐरे और रोहित शर्मा के अलावा रिंकू सिंह ने एक ओवर में 36 रन बनाए हैं। लेकिन अब यह सब रिकॉर्ड ढेर हो गए हैं।
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए समोआ की टीम 20 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए डेरियस विस्सर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वानुअतु की टीम 20 ओवर में 164/9 रन ही बना सकी और समोआ की टीम ने शानदार जीत हासिल की।
Samoa batter darius visser most 39 run in an over in t20 international