साई सुदर्शन (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच ईडन गार्डन्स में हो रहा है, जहां कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला केकेआर का बहुत गलत साबित हुआ, क्योंकि गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जमकर हवाई फायर किया। इतना ही नहीं, साई सुदर्शन 400 पार भी पहुंच गए हैं।
दरअसल, केकेआर के खिलाफ साई सुदर्शन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके लगाए। इस पारी को खेलकर उन्होंने एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल कर लिया है। उन्होंने निकोलस पूरन से एक बार फिर ये हक छीन लिया है।
कोलकाता-गुजरात मैच से पहले सुदर्शन ने 365 रन बनाए थे। केकेआर के खिलाफ मैच में 4 रन बनाते ही वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकल गए। साई सुदर्शन ने केकेआर के खिलाफ मैच में 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और मौजूदा सीजन में उनके कुल रन 417 हो गए हैं। वह इस मामले में निकोलस पूरन से 49 रन आगे हो गए हैं।
SAI SUDHARSAN IN THIS IPL 2025:
74(41), 63(41), 49(36), 5(9), 82(53), 56(37), 36(21), 52(36).
He is Orange Cap Holder of this IPL – Sai Sudharsan, What a special player. ⭐👏 pic.twitter.com/v2A0t8jXhF
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 21, 2025
सुदर्शन ने ना सिर्फ 52 की शानदार पारी खेली, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 152 से ज्यादा का रहा। सुदर्शन की शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक 8 पारियों में पांच बार अर्धशतक लगा चुके हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
साई सुदर्शन IPL 2025 में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मौजूदा सीजन में खेली गई 8 पारियों में सुदर्शन सिर्फ एक बार 10 रन से कम पर आउट हुए हैं। सुदर्शन की शानदार फॉर्म को देखते हुए साफ संकेत मिल रहे हैं कि वे अगले 2-3 मैचों में अपने IPL 2024 रन के आंकड़े को पार कर जाएंगे। याद दिला दें कि पिछले सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 527 रन बनाए थे।