रोहित शर्मा (सोर्स- वीडियो)
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद भारत के हर एक खिलाड़ी का जोश देखने लायक था। चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने खेला है वह काबिल-ए-तारीफ था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का अनोखा सेलिब्रेशन देखने मिला। जहां उन्होंने मैदान पर स्टंप को फेंककार गाड़ दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में केवल नौ महीने के अंदर ही दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। खुद रोहित को भी अपने ऊपर और टीम पर काफी नाज है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अनोखा सेलिब्रेशन देखने मिला है।
pic.twitter.com/L2qcz8RyNe — kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 9, 2025
वैसे तो देखने में यह सेलिब्रेशन काफी साधारण है, लेकिन जिस तरह से रोहित ने स्टंप को मैदान पर फेंककर गाड़ा उसे देखकर लगा कि उन्होंने एक दम सटीक निशाना लगाया है। उनका यह वीडियो काफी तेजी ये वायरल हो रहा है, जहां उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां कीवियों ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर भारत की राह जीत के तरफ मोड़ दी। उन्होंने अपनी पारी में 76 रन बनाए। इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल कर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि मीडिया में खबरे थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले लेंगे। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे। फिलहाल उनका संन्यास लेना का कोई मूड नहीं है और वह अभी भारत के लिए वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे।