रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवि शास्त्री (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया। यह सीरीज काफी रोमांचक रही। कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया है, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। हालांकि अब रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि कैसे इन दोनों दिग्गजों की वजह से हिटमैन का टेस्ट क्रिकेट में पुनर्जन्म हुआ है। रोहित की मानें तो कोहली और शास्त्री ने ही उन्हें टॉप ऑर्डर में खिलाया था। जिसके लिए वह उनके आभारी हैं।
RCB poster on Rohit Sharma’s quote for Kohli-Shastri duo. pic.twitter.com/k9BVbYzdom — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
दरअसल, रोहित शर्मा पहले भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। लेकिन कोहली की कप्तानी में उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया। जिसके बाद फिर रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप निखरे।
रोहित शर्मा ने कहा- ”मैं विराट कोहली और रवि शास्त्री का काफी आभारी था कि उन्होंने मुझे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेलने का मौका दिया। मुझे टेस्ट मैचों में ऊपर प्रमोट करने का फैसला आसान नहीं था लेकिन उन्होंने किया। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया और ऐसा लगा कि टेस्ट क्रिकेट में मुझे दोबारा जीवन मिला है। मुझे पता था कि इस मौके को भुनाना है।”
यह भी पढ़ें- भारतीय टॉप ऑर्डर के बेहतरीन प्रदर्शन से पस्त हो सकते है न्यूजीलैंड के जीत के इरादे
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 61 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 105 पारियों में 4180 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 12 शतक और 17 अर्धशतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है। हाल ही में खत्म हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट खेला है, हालांकि इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।