रियान पराग (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स पर पहली जीत दर्ज करने के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने एक ऐसी हरकत दी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। रियान पराग ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया।
रियान पराग ने जीत के बाद असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वाया नियुक्त बॉलबॉय और ग्राउंड्समैन के साथ सेल्फी ली। सेल्फी लेने के बाद उन्होंने फोन को वापस किसी के हाथ में नहीं दिए बल्कि वो फोन को हवा में उछलाकर वहां से आगे बढ़ गए। इसके बाद उन्होंने पीछे तक नहीं देखा। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। देखें वीडियो...
Attitude 🗿 Performance 🤡 pic.twitter.com/tNBZgSpRMA — Sonu (@heyysonu_) March 31, 2025
जिसके बाद कुछ फैंस को पराग की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उनका ये रवैया अहंकार से भरा हुआ लगा। जिसके बाद तो फिर सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी।
राजस्थान ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 182 रनों के स्कोर को डिफेंड किया। लेकिन समय से ओवर नहीं फेंक पाने के कारण कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। मैच के बाद रियान पराग ने कहा कि वो टीम के इस प्रयास से काफी खुश है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पराग ने कहा कि हमें लगा कि हम 20 रन कम बना पाए। हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए। हालांकि, हमारे गेंदबाजों ने हमारी योजनाओं को अच्छी तरह से अंजाम दिया। शुरुआत में हमने विकेट गंवाए तो मुश्किल लगा। हसरंगा को मैंने बस यही कहा था कि पुराने मैच भूल जाइए बस आज के मैच पर ध्यान दीजिए। क्षेत्ररक्षण हमेशा ऐसा होता है जो आपको 20 रन कम करा देता है, मैं खुश हूं कि मैंने यहां पर योगदान दिया।