ऋषभ पंत हुए चोटिल (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। वो चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया है।
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र के खेल के दौरान बाएं हाथ में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मैदान पर भेजा गया जबकि वह तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं थे। भारतीय उप कप्तान पंत को मैदान में दिए गए उपचार के बाद कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद जुरेल मैदान में उतरे।
Dhruv Jurel takes the gloves as Rishabh Pant goes off for treatment on his hand 🔃 pic.twitter.com/LGDgi34IN7
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे। पंत गेंद पर हाथ लगाने में कामयाब रहे लेकिन इसे पूरी तरह से रोक नहीं पाए। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका रहा क्योंकि भारतीय सहयोगी स्टाफ पंत के हाथ का उपचार करने के लिए मैदान में थे। लेकिन खेल फिर से शुरू होने पर वह विकेटकीपिंग करने में असमर्थ हो गए। अंत में बुमराह का ओवर समाप्त होने के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए और जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
इंग्लैंड की पहली पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने अपनी दाईं ओर बढ़कर बेन डकेट का कैच लपका और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली का कैच लपका। क्रॉली का कैच लेकर ऋषभ पंत ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है। अब उनके नाम इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: स्टोक्स-मैकुलम ने दोहराई एशेज वाली गलती, भारत के पास 2-1 से बढ़त लेने का मौका
12 टेस्ट मैचों में, पंत ने इंग्लैंड में भारत के लिए 40 कैच लपके हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल अब नौ टेस्ट मैचों में 39 कैच के साथ दूसरे और एमएस धोनी 12 टेस्ट मैचों में 36 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं।