ऋषभ पंत अर्धशतक लगाने के बाद लंच पर जाते हुए (सौ. सो बीसीसीआई)
मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे हैं तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और भारत के लिए अकेले संघर्ष जारी रखा। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जिस तरह से अपने जाल में फंसाया, उसको देखकर लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ काफी मेहनत करने की जरूरत है।
एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी, वहीं एक बार फिर ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए संकट मोचन बनकर उभरे। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की। मैच के तीसरे दिन लंच के पहले शानदार अर्धशतक लगाया और अभी भी वह नाबाद हैं। कहा जा रहा है कि अगर ऋषभ पंत अगर 1 घंटे और बल्लेबाजी करते हैं, तो भारतीय टीम की जीत लगभग सुनिश्चित मानी जाएगी।
That’s a gritty half-century from Rishabh Pant 👌👌
His 14th FIFTY in Test Cricket 👏👏
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @RishabhPant17 pic.twitter.com/l8xULaauZM
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब न्यूजीलैंड की टीम केवल 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। तब भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों में शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंत तक नहीं पहुंच पाया। यशस्वी जयसवाल केवल 5 रन बना सके, जबकि शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान केवल 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ एक लंबी साझेदारी की, लेकिन वह भी केवल 6 रन बना सके।
Lunch on Day 3 in Mumbai!#TeamIndia move to 92/6, need 55 more runs to win
Rishabh Pant (53*) and Washington Sundar (6*) at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oZ7If4n8ws
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
इस तरह से देखा जाए तो ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। इस दौरान ऋषभ पंत बेखौफ होकर अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया है। लंच के बाद भारतीय टीम को अभी भी जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है।