रवींद्र जडेजा (फोटो-सोशल मीडिया)
Ravindra Jadeja-Sanju Samson Trade Deal Delayed Ahead of IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ट्रेड की डील रूक गई है। इस ट्रेड में संजू सैमसन के बदले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को मांगा था। लेकिन अब यह फैसला रॉयल्स पर ही भारी पड़ गया है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेड में देरी का कारण राजस्थान रॉयल्स के विदेशी खिलाड़ियों की लिमिट के कारण हुआ है। राजस्थान की टीम में पहले से ही 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। आईपीएल के नियम के मुताबिक किसी भी टीम में 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं।
ऐसे में राजस्थान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को तब तक ट्रेड में शामिल नहीं कर सकता जब तक वह कम से कम एक विदेशी खिलाड़ी को रिलीज न कर दे, जिसे पिछले साल मेगा ऑक्शन में कम से कम ₹2.40 करोड़ में खरीदा गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि देरी की वजह विदेशी खिलाड़ी के कारण हो रहा है। राजस्थान का विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पहले से ही पूरा है। जब तक किसी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज नहीं करते, तब तक सैम करन को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, राजस्थान की फंड की कमी भी इस डील को जटिल बना रही है। RR के पास केवल ₹30 लाख का पर्स बैलेंस बचा है, जबकि सैम करन की नीलामी कीमत ₹2.4 करोड़ है।
रॉयल्स ने पिछले साल मेगा नीलामी से पहले शिमरोन हेटमायर को ₹11 करोड़ में रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाणा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और नंद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया था। इसके अलावा, चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के रूप में दक्षिण अफ्रीकी युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी साइन किया गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 का सबसे बड़ा ट्रेड! जडेजा होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान, सैमसन का CSK में जाना लगभग तय
अब खबर है कि सैम करन को टीम में जगह देने के लिए RR वानिंदु हसरंगा (₹5.25 करोड़) या महेश तीक्षाणा (₹4.40 करोड़) जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है। वहीं, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की अदला-बदली में कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि दोनों भारतीय खिलाड़ी हैं और दोनों को उनकी टीमों ने ₹18-18 करोड़ में रिटेन किया हुआ है।
हालांकि, यह डील अभी तक आधिकारिक रूप से फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इसके टूटने की संभावना बहुत कम है। क्रिकबज के एक सूत्र ने कहा कि संभव है, लेकिन मुश्किल है। मैं गारंटी नहीं दे सकता कि डील रुक नहीं सकती, लेकिन अब तक की स्थिति के मुताबिक, दोनों टीमों के पीछे हटने की संभावना बेहद कम है।