आर अश्विन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को एक खास सम्मान मिला है। आईपीएल शुरू होने से पहले अश्विन को यह सम्मान मिला है। इस सीजन से अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। अश्विन 23 मार्च को मुंबई के खिलाफ मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। उससे पहले अश्विन के होम टाउन में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है। जो एक सम्मान की बात है। इसी साल अश्विन को पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन उन प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्हें अपने गृहनगर में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का सम्मान मिला है। यह फैसला शुक्रवार को लिया गया। महापौर ने उनके नाम पर सड़क रखने का प्रस्ताव रखा।
शुक्रवार को ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन की परिषद की बैठक में महापौर आर प्रिया ने क्रिकेट के क्षेत्र में राष्ट्र के लिए उनके योगदान और सेवाओं के लिए चेन्नई के कोडंबक्कम में रामकृष्णपुरम स्ट्रीट का नाम बदलकर ‘रविचंद्रन अश्विन स्ट्रीट’ रखने का प्रस्ताव रखा। कैरम बॉल इवेंट्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ आर. कार्तिक के अनुरोध के बाद यह कदम उठाया गया।
पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले अश्विन ने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त दिए। अश्विन वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में निर्णायक ओवर डालकर फाइनल जिताने वाले भी खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स में रहते हुए आईपीएल का खिताब भी जीता।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब इस सीजन से उनकी घर वापसी हो गई। मेगा ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने अश्विन पर बोली लगाकर उन्हें अपने टीम में शामिल किया। वह एक बार फिर जड़ेजा के साथ गेंदबाजी करते दिखेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार की विजेता टीम है। ऐसे में दिग्गजों की वापसी से टीम की नजरें छठे टाइटल पर होगी। अश्विन 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के टीम का हिस्सा रहे थे।