मोहम्मद अजहरुद्दीन (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है, लेकिन आपको ये बताने में खुशी महसूस हो रही है कि भारत को एक और धाकड़ बल्लेबाज मिल गया है। जिसका नाम भी मोहम्मद अजहरुद्दीन है, जिसने रणजी में कोहराम मचा दिया है।
केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवाल को इतिहास रच दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर बड़ा कारनामा किया है। वह केरल के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने छठे विकेट के लिए सलमान निजार के साथ मिलकर 149 से ज्यादो रनों की साझेदारी की।
अजहरुद्दीन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का यह दूसरा शतक लगाया। अपने अब तक के करियर में उन्होंने 34 मैचों की 53 पारियों में करीब 35 की औसत से 1,700 से ज्यादा रन बनाए हैं। आज उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने अपने करियर में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत अच्छी रही जहां अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुमल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अक्षय सेट होने के बाद रन आउट हो गए।
उनके बाद कुन्नुमल भी रवि बिश्नोई की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर तुरंत वापस लौट गए। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने 30-30 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए वरुण नयनार ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। वरुण 10 रन बनाकर प्रियजीत सिंह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर उर्वशी पटेल को कैच थमा बैठे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि केरल पर दबाव तब आया जब कप्तान सचिन बेबी अर्जन नागवासवाला की गेंद पर आर्य देसाई के हाथों कैच आउट हो गए और पिछले दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके। इस समय टीम ने 206 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अजहरुद्दीन को सलमान निजार के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, जिसके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की। अजहरुद्दीन-सलमान ने उस समय मोर्चा संभाला और टीम को नाजुक स्थिति से निकाला। इस दौरान सलमान से भी अर्धशतक जड़ा।