राहुल द्रविड़ और समित द्रविड़ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भारत के काफी शानदार क्रिकेट रहे हैं। लेकिन अब उनके बड़े बेटे भी क्रिकेट में तहलका मचाने को तैयार हैं। समित द्रविड़ पहले से ही क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एक बड़ा मौका मिला है। वह महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
समित द्रविड़ कर्नाटक में होने वाली क्रिकेट लीग महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगे। अपकमिंग महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाई है और अपनी टीम में जगह दी है। ऐसे में समित भी पूरी कोशिश करेंगे कि वह शानदार प्रदर्शन करके अपना हुनर दिखाएं।
मैसूर वॉरियर्स ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित द्रविड़ को 50 हजार रुपए में खरीदा है। मैसूर वॉरियर्स के एक अधिकारी ने कहा- “समित का हमारी टीम में होना अच्छी बात है क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए कई बार बहुत अच्छा खेला है।”
कर्नाटक अंडर-19 टीम का समित द्रविड़ रह चुके हैं। इस टीम ने इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इस साल की शुरुआत में लंकाशायर के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेला था। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर हैं। इस टीम में ही भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं, जिन्हें एक लाख रुपए में खरीदा गया है।
यह भी पढ़ें- एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त
मैसूर वारियर्स की टीम: करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडारी, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धरमानी, गौतम मिश्रा, धनुष गोड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवदीव, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ।