रचिन रविंद्र (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत लिया और ट्राई सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम हिस्सा ले रही है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग गया है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर रचिन रविंद्र घायल हो गए। फील्डिंग के दौरान रचिन रविंद्र को सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के चेहरे पर पाकिस्तान के खुशदिल शाह द्वारा खेले गए शॉट पर गेंद उनके माथे पर जा लगी। उसके बाद खून रोकने के लिए टॉवल से पकड़कर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। यह घटना शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे में हुई। यह घटना पारी के 37वें ओवर में हुई। जब माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे।
खुशदिल शाह स्ट्राइक पर मौजूद थे। ब्रेसवेल के खिलाफ शाह ने उस गेंद को स्लॉग-स्वीप किया। डीप मिडविकेट पर रचिन रविंद्र फील्डिंग कर रहे थे। जब खुशदिल शाह ने शॉट खेला तब रचिन रविंद्र कैच पकड़ने के लिए आएं लेकिन लाइट्स के कारण उन्हें गेंद ही नहीं दिखी और सीधे जाकर उनके माथे पर लगी। वह हाथ तक नहीं ले जा सके। उसके बाद वह तुरंत जमीन पर बैठ गए। हालांकि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
A tough moment on the field for Rachin Ravindra as an attempted catch turned into an unfortunate injury. 🤕
Get well soon, Rachin! pic.twitter.com/34dB108tpF
— FanCode (@FanCode) February 8, 2025
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों तरफ के मेडिकल स्टाफ आए और जल्दी से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्टेडियम में बैठे लोग इस घटना के बाद चिंतित हो गए। हालांकि दर्शकों ने उनके बाहर आने पर तालियां बजाई। जिससे उनका हौसला कम ना हो। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब देखना होगा कि चोट कैसा है। अगर रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तब यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा। पहले ही लॉकी फर्ग्यूसन चोट के बाहर होने के कगार पर है। रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन रविंद्र का ना रहना टीम को मुश्किल में डाल सकता है।
पाकिस्तान और दुबई में स्पिनरों की मददगार पिच होती है। ऐसे में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। न्यूजीलैंड आईसीसी इवेंट में ग्रुप ए का हिस्सा है और लीग चरण में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगा।