स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बैंडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू इसी महीने शादी की बंधन में बंधेंगी। रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।
सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।”
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।” शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।
सिंधु ने 2016 चाइना ओपन में अपना पहला सुपरसीरीज खिताब जीता और इसके बाद 2017 में चार और फाइनल में पहुंचीं, जिसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया और भारत में खिताब जीते। उन्होंने 2018 BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल भी जीता और सीज़न फ़िनाले का खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बनी रहीं। वह मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन भी हैं और उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीन एकल पदक, एशियाई खेलों में एक रजत पदक और उबेर कप में दो कांस्य पदक जीते हैं ।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भाषा इनपुट के साथ