पंजाब किंग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Punjab vs Madhya Pradesh, 3rd Quarter-Final in Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंजाब ने मध्यप्रदेश को 183 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ पंजाब की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पंजाब का सामना सेमीफाइनल में सौराष्ट्र से होगा। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल का मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा।
टॉस जीतकर मध्य प्रदेश टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। अब पंजाब की नजरें सेमीफाइनल के मुकाबले पर है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने अपने सलामी बल्लेबाजों और मध्य क्रम के बल्लेबाजों के दम पर 6 विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब के सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पहले विकेट के लिए 21 ओवर में 166 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 86 गेंदों में 88 रन बनाए, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 62 गेंद में 70 रन और नेहाल वढेरा ने 38 गेंद में 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। हरनूर सिंह ने 71 गेंद में 51 रन और रमनदीप सिंह ने 15 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। पंजाब ने शुरुआत में ही मध्यप्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। मध्यप्रदेश की ओर से त्रिपुरेश सिंह और कप्तान वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, दिल्ली को 76 रनों से करारी शिकस्त दी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्यप्रदेश की ओर से रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में 38 और त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया; सनवीर सिंह ने 6 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पहले विकेट के लिए मध्यप्रदेश को 21 ओवर में 166 रन देने वाले प्रभसिमरन और हरनूर की साझेदारी मध्यप्रदेश की उम्मीदों पर भारी पड़ी।
गेंदबाजी में पंजाब के लिए सनवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और मध्यप्रदेश की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पंजाब ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और टीम का आत्मविश्वास हाई है।