टीम इंडिया की प्राइज मनी का बटवारा (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। जिसके बाद भारतीय टीम पर पैसों की बरसात हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी। जिसके बाद से ही सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस प्राइज मनी का बटवारा कैसे होगा और किसे कितने रुपए मिलेंगे।
दरअसल, बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और सिलेक्टर्स के बीच बांटे जाएंगे। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि बीसीसीआई के एक सुत्र ने यह जानकारी दी है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली प्राइज़ मनी के बारे में बता दिया गया है और हमने सभी से एक इनवॉइस जमा करने के लिए कहा है।
मीडिया की एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल है, जिन्होंने कोई मैच नहीं भी खेले हैं। इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा कोचिंग ग्रुप के मुख्य मेंबर जैसे बॉलिंग कोच, बैटिंग और फील्डिंग कोच को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज 1-1 से की बराबर
उसके अलावा सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर सहित बाकी चारों सिलेक्टर्स को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच सभी को 2-2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
वहीं टीम के साथ जाने वाले चार रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिसमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं। इनके अलावा वीडियो एनलिस्ट और लॉजिस्टिक मैनेजर को भी प्राइज मनी मिलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 42 लोगों का भारतीय दल अमेरिका और वेस्टइंडिज दौरे के लिए गया था।
ज्ञात हो कि विश्व चैंपियन टीम इंडिया को आईसीसी ने भी प्राइज मनी दी है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। जबकि रनरअप रहने वाली साउथ अफ्रीका को भी करीब 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और बाकी टीमों को भी प्राइज मनी दी थी। आईसीसी ने कुल करीब 93.8 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी टीमों में बांटी है।