प्रियांश आर्य (फोटो-सोशल मीडिया)
Priyansh Arya Scripts History in DPL: दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने शुक्रवार को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए 52 गेंदों में शतक जड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए आर्य ने मात्र 56 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। इस तरह वह डीपीएल में कई शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ से अलग होने के बाद 24 वर्षीय प्रियांश आर्य ने अपनी नई टीम के लिए शुरू के कुछ मुकाबले में 26, 16 और 8 रन बनाए। लेकिन ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उन्होंने वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सनत सांगवान जल्दी आउट हो गए। उसके बाद आर्य ने करण गर्ग के मिलकर 46 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया।
प्रियांश आर्य ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्का और 7 चौके के साथ 111 रन बनाए। उनके शतक के बदौलत की आउटर दिल्ली वारियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने आर्य की मेहनत पर पानी फेर दिया और 4 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ईस्ट दिल्ली ने डीपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी किया।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 51/3 के स्कोर पर सिमट गई, लेकिन अर्पित राणा और कप्तान अनुज रावत के एक साथ आने से मैच का रुख पलट गया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की शानदार साझेदारी की और दबाव में आक्रामक बल्लेबाजी और संयम से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत को बरकरार रखा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में संजू सैमसन के लिए CSK ही नहीं ये टीम भी होगी बेताब, आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
अर्पित राणा ने 45 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान अनुज रावत ने 35 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
आर्य का 2024 का घरेलू क्रिकेट सीज़न बेहद शानदार रहा। उन्होंने पूरे सीज़न में 67.56 की औसत और लगभग 200 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए, जिससे उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू सीज़न में ही आर्य ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उन्होंने 17 पारियों में 179.25 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाकर टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती दी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रनों की लाजवाब शतकीय पारी और फिर अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ 141 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।