सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे। इस टी20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। मुंबई ने 28 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का लीग राउंड 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा। वहीं नॉकआउट के मुकाबले 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे। मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें फिर से अपने करियर को नया मोड़ देने की कोशिश करनी होगी। पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।
मुंबई टीम की संभावित खिलाड़ी : पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोर, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान ।
मुंबई की टीम ने इस सीजन 4 मुकाबले में 2 मे जीत, एक हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने ओडिशा ने पारी और 103 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार 233 रनों की पारी खेली। उसके अलावा सिदेश लाड ने नाबाद 169 रन बनाए। वहीं अंगकृष रधुवंशी ने 92 रन और सूर्यांश ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। जिसके बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 602 रन बनाए और पारी को घोषित किया।
वहीं ओडिशा ने पहली पारी में 285 और दूसरी पारी में 214 रन ही बना सकी। पहली पारी में ओडिशा के लिए संदीप पटनायक ने 102 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कार्तिक बिस्वाल ने 22, देबब्रत प्रधान ने 45 और आर्सीवाद ने 37 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में आर्सीवाद ने 51 रन बनाए। उसके अलावा कार्तिक बिस्वाल ने 45 रन बनाए। मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने 11 और हिमांशु सिंह ने 7 विकेट चटकाए और मुंबई को जीत दिला दिया।