प्रभात जयसूर्या (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पारी और 78 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया। वहीं श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में जीत के साथ आगाज किया है। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 247 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे साथ ही श्रीलंका ने 211 रनों की बढ़त ले ली। जवाब में बांग्लादेश की टीम 133 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के इस हार के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बांग्लादेश ने 247 रन बनाए। जिसमें शादमान इस्लाम ने 56, मोमिनुल हक ने 21, मुशफिकुर रहीम ने 35, लिटन दास ने 34, मेहदी हसन ने 31, नईम हसन ने 25 और तैजुल इस्लाम ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए असिता फर्नांडो ने 3, सोनल दिनुशा ने 3 और विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट चटकाए।
वहीं पहली पारी में श्रीलंका ने बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाए। जिसमें पथुम निसांका ने 158, लहिरू उदारा ने 40, दिनेश चांदीमल ने 93, कामिंडु मेंडिस ने 33 और कुसल मेंडिस ने 84 रनों की पारी खेली। इसके साथ श्रीलंका ने 211 रनों की बढ़त बना ली। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 5, नईम हसन ने 3 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 133 रनों पर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 26, नजमुल शांतो ने 19, अनामुल हक ने 19, मोमिनुल हक ने 15 और लिटन दास ने 14 रन बनाए। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 56 रन देकर 5, धनंजय डीसिल्वा ने 2 और थरिंडु रत्नायका ने 2 विकेट चटकाए।